शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है. सीएम ने एचआरटीसी इंटक, एचआरटीसी भारतीय मजदूर संघ, एचआरटीसी चालक संघ और एचआरटीसी परिचालक संघ के साथ बैठक में इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्ते की देनदारी के भुगतान की भी घोषणा की. उन्होंने कहा चालकों और परिचालकों का 11 करोड़ रुपये देय बकाया हैं, जो दो किस्तों में दो माह के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा.
सीएम ने एचआरटीसी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने के साथ-साथ कर्मचारियों और पेंशनरों के मेडिकल रीइंबर्समेंट बिलों का शीघ्र भुगतान करने की भी बात कही. उन्होंने कहा राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित कर रही है. सरकार एचआरटीसी को वित्तीय घाटे से उबारने के लिए पूरा सहयोग करेगी, लेकिन इसके लिए कर्मचारियों का सहयोग भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें:HRTC के बेड़े में शामिल होंगे 75 नई इलेक्ट्रिक बसें, 6 ग्रीन कॉरिडोर का होगा निर्माण: CM सुक्खू