शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की 19 जून को कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में शिक्षा विभाग में एनटीटी भर्ती के साथ ही जल शक्ति विभाग में पैरा वर्करों को रखने पर कोई फैसला होने की संभावना है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही बजट घोषणाओं पर भी इसमें मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 19 जून को कैबिनेट बैठक बुलाई है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष को आदेश जारी कर विभागों से एजेंड तैयार करने को कहा गया है. हालांकि पहले यह बैठक रविवार को निर्धारित थी, लेकिन बाद में इसको इसमें बदलाव कर सोमवार को किया गया है.
यह बैठक दोपहर को राज्य सचिवालय में होगी, जिसमें शिक्षा विभाग में एनटीटी भर्ती को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से एक साल के डिप्लोमा धारकों को पात्र बनाने की मांग रखी थी जिसको मान भी लिया गया था, लेकिन इसके बाद सामने आया है कि एनटीटी के लिए हिमाचल में कोई भी मान्यता प्राप्त डिप्लोमा धारक नहीं है. केंद्र सरकार ने हिमाचल को मान्यता प्राप्त संस्थानों की लिस्ट भेजी थी उसमें एक भी संस्थान मान्य नहीं पाया है. यही वजह है कि सरकार अब इसको लेकर आंगनबाड़ी अध्यापिकाओं की नियुक्ति को लेकर भी विचार कर रही है. ऐसे में इसको लेकर कैबिनेट में कोई फैसला हो सकता है.