हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने बदली रीत, सत्ता में आकर पहले ही साल शराब ठेके नीलाम करने का फैसला

सोमवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि शराब ठेकों की नीलामी यानी ऑक्शन की जाएगी. सरकार को उम्मीद है कि शराब ठेकों की नीलामी से संभवत: 3000 करोड़ तक का राजस्व सालाना मिल सकेगा. (himachal cabinet meeting decision) (HIMACHAL CABINET APPROVES NEW EXCISE POLICY)

himachal cabinet meeting
himachal cabinet meeting

By

Published : Mar 6, 2023, 7:53 PM IST

शिमला:आखिरकार हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद शराब ठेकों की नीलामी का फैसला ले ही लिया गया. सत्ता में आने के बाद पहले ही साल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आबकारी नीति घोषित की. हिमाचल में वर्ष 2017 से शराब के ठेकों की नीलामी नहीं हो रही थी. जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में हर साल ठेकों को रिन्यू कर काम चलाया. पिछली बार भी चार फीसदी लाइसेंस फीस बढ़ोतरी के साथ शराब ठेके नीलाम कर दिए गए थे. जयराम सरकार ने 2022-23 में शराब ठेकों से 2131 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था.

सोमवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पहले इस बात पर विचार किया कि क्या शराब ठेकों का फिर से रिन्यूवल कर दिया जाए या फिर ठेकों की नीलामी की जाए. विस्तार से सभी पहलुओं पर विचार के बाद ये तय किया गया कि शराब ठेकों की नीलामी यानी ऑक्शन ही बेहतर फैसला होगा. इसके बाद कैबिनेट ने सहमति से नीलामी का फैसला लिया. राज्य सरकार को उम्मीद है कि शराब ठेकों की नीलामी से संभवत: 3000 करोड़ तक का राजस्व सालाना मिल सकेगा.

हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के ही समय में वर्ष 2016 में नीलामी हुई थी. तब प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्तासीन थी. ये वित्त वर्ष 2017-18 के लिए थी. उसके बाद से आबकारी नीति के तहत ठेकों को रिन्यू कर दिया जाता था. अलबत्ता वीरभद्र सिंह सरकार के ही समय में राज्य सरकार ने शराब की बिक्री अपने हाथ में ले ली और इसके लिए बाकायदा सरकारी कंपनी बनाई गई. इस कंपनी का नाम हिमाचल प्रदेश बीवरेजिज लिमिटेड रखा गया और एक आईएएस अधिकारी को इस कंपनी का जिम्मा सौंपा गया था. तब वीरभद्र सिंह सरकार के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी और विपक्ष ने भारी विरोध भी किया था.

हर सरकार को पसंद है शराब कारोबार: हिमाचल में राजस्व का बड़ा जरिया शराब बिक्री है. शराब की बिक्री से मिलने वाले राजस्व के लिए सरकारें कैसे-कैसे काम करती है, इसका एक दिलचस्प उदाहरण पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार के समय में वर्ष 2017 में देखने को मिला था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि स्टेट हाईवे पर सडक़ किनारे स्थापित शराब ठेके हटाने होंगे. राज्य सरकार ने तुरंत इसका तोड़ निकाला और स्टेट हाईवे को डी-नोटिफाई कर उन्हें मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड यानी एमडीआर का दर्जा दे दिया. इस तरह स्टेट हाईवे के किनारे स्थापित अस्सी शराब के ठेके बच गए. हिमाचल में कुल 18 स्टेट हाईवे थे, जिनमें से सरकार ने 2017 में 16 को डी-नोटिफाई कर दिया और अस्सी शराब के ठेके हटाने से बचा लिए.

वीरभद्र सरकार ने अपने हाथ में लिया था शराब का थोक कारोबार: वर्ष 2016 में मई महीने से हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने शराब का थोक कारोबार अपने हाथ में ले लिया था. सरकार ने हिमाचल प्रदेश बीवरेजिज लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई. इसके लिए बाकायदा आबकारी नीति में संशोधन किया गया था. नीति में संशोधन के बाद सरकार ने हिमाचल प्रदेश बीवरेजिज लिमिटेड का गठन किया और पहले ही चरण में सीनियर आईएएस अफसर पीसी धीमान को इसका मुखिया बनाया. इस कंपनी में तब उद्योग व वित्त विभाग के अफसर भी शामिल किए गए थे. इसका पूरा नियंत्रण सरकार के हाथ में था. वीरभद्र सरकार के समय हिमाचल की आबकारी नीति में कई परिवर्तन किए गए थे.

वीरभद्र सिंह सरकार का तर्क था कि कंपनी बनने से न केवल राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि शराब कारोबार में पारदर्शिता भी आएगी और इसमें बिचौलियों का कोई रोल नहीं होगा. उस समय हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी पीसी धीमान को प्रदेश बीवरेजिज लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया था. वहीं, आबकारी एवं कराधान विभाग के तत्कालीन कमिश्नर पुष्पेंद्र राजपूत को इसका एमडी बनाया गया था. तत्कालीन उद्योग सचिव आरडी धीमान, जो बाद में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव भी बने, के साथ वित्त विभाग से विशेष सचिव को इस लिमिटेड में सदस्य तैनात किया गया. सत्ता में आने के बाद वर्ष 2018 में जयराम सरकार ने इस कंपनी को भंग करके पुराने पैटर्न पर आबकारी नीति वापिस लाई.

हिमाचल में 1800 से अधिक शराब दुकानें: हिमाचल प्रदेश में 1800 से अधिक शराब बिक्री की दुकानें हैं. इनमें से 300 के करीब अंग्रेजी शराब की दुकाने हैं. अधिकांश ठेके देशी शराब के हैं. हिमाचल में सोलन, मैहतपुर, परवाणू आदि में शराब के प्लांट स्थापित हैं. हिमाचल में कई जगहों पर लोकल शराब बिक्री की भी अनुमति है.

ये भी पढ़ें:वाटर सेस लगाकर सालाना 1 हजार करोड़ जुटाएगी सुक्खू सरकार, बजट सेशन में पेश होगा विधेयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details