शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal assembly) 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय में 250 से अधिक तारांकित प्रश्न और लगभग 550 से अधिक अतारांकित प्रश्न आ चुके हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग (All Party Meeting) बुलाई जाएगी. जिसमें ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष और निर्दलीय विधायक को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ चर्चाएं भी सदन में होती हैं चाहे नियम 101 की बात हो, चाहे नियम 130 की बात हो, विधानसभा में नोटिस आए हुए हैं.
हंगामेदार रहने वाला है हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, अभी तक पहुंच चुके हैं 800 से अधिक प्रश्न
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून (himachal assembly monsoon session) सत्र 2 अगस्त से शुरू होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं, उनके कारण पिछले सत्र में व्यवस्था कुछ अलग प्रकार से थी.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं, उनके कारण पिछले सत्र में व्यवस्था कुछ अलग प्रकार से थी. बहुत सी पाबंदिया भी उस समय बजट सत्र में लगाई गई थी. चाहे अधिकारियों को, कर्मचारियों को, पत्रकारों को, या आम जनता जनार्दन को, इस विधानसभा सचिवालय में आने के लिए सभी को कुछ पाबंदियों का सामना करना पड़ा. विपिन परमार ने कहा कि आज की तारीख में कोरोना खत्म तो नहीं हुआ पर कोरोना रुका जरूर है. इसलिए इससे मानसून सत्र की तैयारी के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल की हम पालना करेंगे, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें-बारिश के बीच करसोग में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम, उपचुनाव के लिए लोगों से की भावुक अपील