हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद बिगड़े हालात, कांग्रेस पूर्व विधायक ने सरकार से उठाई ये मांग

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में हुई भारी हिमपात के बाद परिस्थितियां काफी बिगड़ गई हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

heavy snowfall in lahual spiti
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद बिगड़े हालात

By

Published : Dec 6, 2019, 8:44 AM IST

शिमला: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इसी को लेकर लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में हुई भारी हिमपात के बाद परिस्थितियां काफी बिगड़ गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रवि ठाकुर ने कहा कि सेब बागबानों को भी इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण सेब की पेटियों को बाहर नही भेजा जा रहा है. उन्होंने सरकार से रोहतांग सुरंग से सेब बाहर निकालने और बागबानों के पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. साथ ही रोहतांग टर्नल को आम लोगों के लिए खोलने को भी कहा है.

कांग्रेस पूर्व विधायक ने सरकार से उठाई ये मांग

ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर फिर ट्रांसफर कर सकेंगे रूट परमिट, धांधली के आरोपों की जांच पूरी

वहीं, रवि ठाकुर ने बताया कि सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल तो किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए ट्राइबल बजट का ही प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को लाहौल स्पीति के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए और ट्राइबल बजट को उनके ऊपर ही खर्च करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details