शिमला: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इसी को लेकर लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में हुई भारी हिमपात के बाद परिस्थितियां काफी बिगड़ गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रवि ठाकुर ने कहा कि सेब बागबानों को भी इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण सेब की पेटियों को बाहर नही भेजा जा रहा है. उन्होंने सरकार से रोहतांग सुरंग से सेब बाहर निकालने और बागबानों के पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. साथ ही रोहतांग टर्नल को आम लोगों के लिए खोलने को भी कहा है.