हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी पड़ सकते हैं तीन दिन, बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी - ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

प्रदेश में मौसम 16 नवंबर तक खराब रह सकता है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

हिमाचल में भारी पड़ेंगे तीन दिन, बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

By

Published : Nov 13, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:46 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश में 14 नवंबर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. 15 नवंबर को विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति में भारी बारिश ओर बर्फबारी की संभावना जताई है.

बता दें कि प्रदेश में 16 नवंबर तक मौसम खराब रह सकता है. वहीं, बुधवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम साफ रहा. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई.

वीडियो

राजधानी शिमला में दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. आगले तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में और गिरावट आएगी जिससे ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की 15 नवंबर को प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details