हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, नवरात्र के मौके पर मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

चैत्र नवरात्र के मौके पर राजधानी के मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया है. मंदिरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ लगी है. नवरात्र के पहले मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.

कालीबाड़ी मंदिर

By

Published : Apr 6, 2019, 1:31 PM IST

शिमला: शनिवार से चैत्र नवरात्रे शुरू होते ही राजधानी के मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ रही है. मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतारें सुबह से ही लगी रही.शहर के सभी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है. शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में भक्तों ने मां की पूजा अर्चना की और शीश नवाया.

मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की भी काफी भीड़ रहती है. कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. पर्वत राज हिमाचल के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा. इनके दाहिने हाथ में त्रिशुल और बांय हाथ में कमल पुष्प शुषोभित हैं.

कालीबाड़ी मंदिर

वहीं, संजौली स्थित ढिंगु मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भीड़ रही. भक्तों ने मां के जयकारे के साथ पूजा अर्चना की. मंदिर आने वाले भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए खास प्रबंध किए गए है. नवरात्रों के शुरू होते ही जगह-जगह जगराण का भी आयोजन होने लगा है. नवरात्रों के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने मंदिरों में चौक्सी बढ़ा दी है और पुजारियों को भी अलर्ट कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक ओमापति जंवाल ने बताया कि नवरात्रों के चलते मंदिरों व बजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details