शिमला: प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिला प्रशासन भी अलर्ट पर हैं. प्रशासन ने लोगों को भारी बारिश में एहतियात बरतने की हिदायत दी है.
वहीं, शुक्रवार को हुई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण प्रदेशभर में 141 सड़कों पर यातायात ठप रहा. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने अधितर मार्गों को वाहनों के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन अभी भी कई सड़क मार्ग बाधित हैं.