हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी सरकार: स्वास्थ्य मंत्री - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार व्यापक कदम उठा रही है. स्वास्थ्य विभाग जल्दी ही एक प्रदेशव्यापी अभियान चलाने जा रही है, जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही करेंगे.

rajiv saizal
rajiv saizal

By

Published : Nov 8, 2020, 3:19 PM IST

रामपुर:हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शिमला जिला के रामपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार व्यापक कदम उठा रही है. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही एक प्रदेश व्यापी अभियान चलाने जा रही है, जिसका विधिवत शुभारंभ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से लड़ाई की कोई दवा है, तो वह तीन सूत्र हैं, जिनमें मास्क का ठीक से प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर का सही उपयोग करना है. इन तीन सूत्रों का अगर कोई प्रयोग करेगा तो कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार जारी है, लेकिन पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल में कोरोना संक्रमण और मौतों का आंकड़ा कम है. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जनमंच कार्यक्रम फिर से शुरू किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री का विशेष आग्रह था कि इन्हें शुरू किया जाए ताकि सरकार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना, समझना और उन्हें दूर करने का अभियान पूरा हो.

राजीव सैजल ने कहा कि यह शादियों का सीजन है और त्योहार भी ज्यादा रहते हैं. त्योहार जरूर मनाएं, शादियों में जरूर शिरकत करें, लेकिन मास्क का सही उपयोग, दो गज की दूरी और हाथों को बार-बार धोने का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक दवाई नहीं तब तक तीन सूत्र का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा सरकार जल्द ही प्रदेशव्यापी अभियान चलने जा रही है ताकि कोरोना से बचाव के लिए जनता सजग हो.

पढ़ें:नोटबंदी के 4 साल: हिमाचल के बैंकों में जमा हुए थे 7000 करोड़ रुपये

पढ़ें:चंबा में 6 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details