रामपुर:हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शिमला जिला के रामपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार व्यापक कदम उठा रही है. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही एक प्रदेश व्यापी अभियान चलाने जा रही है, जिसका विधिवत शुभारंभ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से लड़ाई की कोई दवा है, तो वह तीन सूत्र हैं, जिनमें मास्क का ठीक से प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर का सही उपयोग करना है. इन तीन सूत्रों का अगर कोई प्रयोग करेगा तो कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा.
उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार जारी है, लेकिन पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल में कोरोना संक्रमण और मौतों का आंकड़ा कम है. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जनमंच कार्यक्रम फिर से शुरू किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री का विशेष आग्रह था कि इन्हें शुरू किया जाए ताकि सरकार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना, समझना और उन्हें दूर करने का अभियान पूरा हो.