हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 2 दिन होगी जांच कोरोना जांच, यहां देखें कहां कब होंगे टेस्ट

पहले जहां शिमला शहर के उपनगरों में कोरोना टेस्ट हफ्ते में 5 दिन किए जा रहे थे, अब वहीं अब शिमला के उपनगरों में ये टेस्ट हफ्ते में केवल 2 दिन ही किए जाएंगे. अब यहीं पर दो-दो दिन सैंपल लिए जाएंगे, जिसमें बालूगंज में सोमवार और मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, बुधवार और वीरवार को विकासनगर में कोरेाना सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही शुक्रवार और शनिवार को संजौली उपनगर में टेस्ट लिए जाएंगे.

Health Department introduced new system regarding corona test in Shimla
फोटो

By

Published : Feb 3, 2021, 6:19 PM IST

शिमलाःकोरोना के मामले कम होते ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टैस्ट को लेकर नई व्यवस्था शुरू कर दी है. पहले जहां शिमला शहर के उपनगरों में कोरोना टेस्ट हफ्ते में 5 दिन किए जा रहे थे, अब वहीं अब शिमला के उपनगरों में ये टेस्ट हफ्ते में केवल 2 दिन ही किए जाएंगे. पहले हफ्ते में 5 दिन तीन जगहों पर टेस्टिंग होती थी, जिसमें संजौली, बालूगंज और विकासनगर में कोरोना टेस्ट होते थे.

अब यहीं पर दो-दो दिन सैंपल लिए जाएंगे, जिसमें बालूगंज में सोमवार और मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, बुधवार और वीरवार को विकासनगर में कोरेाना सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही शुक्रवार और शनिवार को संजौली उपनगर में टेस्ट लिए जाएंगे. गौर रहे कि हिमाचल में कोरोना के मामले पिछले कुछ समय से कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टेस्टिंग जारी रहे इसके लिए तीन केंद्रों पर सैंपिलिंग के लिए दो दो दिन निर्धारित किए गए हैं. वहीं, मोबाइल टैस्टिंग वैन में हाल ही में 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद इस वैन को भी बंद कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से समय पर टेस्ट करवाने की अपील

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अधिकतर ऐसे लोगों में संक्रमण ज्यादा प्रभावी है जोकि पहले से बीपी, शुगर, अस्थमा, कैंसर, किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. क्योंकि संक्रमित होने के बाद ऐसे लोगों की हालत गंभीर हो जाती है और उनकी जान का खतरा ज्यादा हो जाता है. जिले में अधिकतर मौतें ऐसे लोगों की ही हुई है, जोकि पहले से किसी गंभीर बीमारी के शिकार थे. इसका मुख्य कारण लोगों का समय पर टेस्ट और इलाज न मिल पाना है. जिले में बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने कोरोना टेस्ट करवाएं.

लक्षण दिखने पर बरतें एहतियात

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. राकेश भारद्वाज ने कहा कि लक्षण दिखने पर सभी कोरोना के टेस्ट समय पर करवाएं, जिससे कि संक्रमण का खतरा न रहे. कोरोना से ज्यादा खतरा पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को होता है, इसलिए लक्षण दिखने पर समय पर एहतियात बरतें. कोरोना के मामले दिसंबर से आने कम हो चुके हैं, इसलिए टैस्ट हफ्ते में अब दो-दो दिन उपनगरों में लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-नौकरी पाने के लिए महिला ने दस्तावेजों से की छेड़छाड़, HC के आदेश पर पुलिस में मामला दर्ज

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details