शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश में हेयर ड्रेसर एवं ब्यूटी पार्लर का कार्य कर रहे व्यवसायियों से अपील की है कि वह बाल काटने के लिए लोगों के घरों में ना जाएं. इसके अलावा दुकान में बाल काटते समय पीपीई किट का इस्तेमाल भी करें. साथ ही ग्राहकों से अनुरोध करें कि वे मास्क लगाए रखें. राज्यपाल ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों से दुकानों का समय समय पर सेनिटाइजेशन करने और ग्राहकों के लिए दुकान में सेनिटाइजेशन सुविधा उपलब्ध करवाने की अपील भी की.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर ने राजभवन में रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से नाइयों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण वितरित किए. इस मौके पर हेयर ड्रेसर एवं ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के प्रधान राजेश गोत्र को 81 सुरक्षा उपकरण प्रदान किए, ताकि वह इनको जरूरतमंद नाइयों के बीच बांट सकें.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नाइयों से चर्चा करते हुए कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को महामारी के कारण लंबे समय तक बिना व्यवसाय के रहना पड़ा. चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि यदि वह सावधानियां बरतेंगे तो ग्राहकों का रुझान भी उनकी तरफ बढ़ेगा और धीरे-धीरे व्यवसाय गति पकड़ने लगेगा.
राज्यपाल ने नाइयों को कोरोना काल में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी जाना और उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया. इस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में इस कारोबार से जुड़े लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और अभी तक व्यवसाय पूरी गति से नहीं चल पाया है. पहले जहां 100 से 200 ग्राहक हर रोज आते थे. वहीं, अब इनकी संख्या आधे से भी कम हो गई है. इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों पर भी खर्च करना पड़ रहा है, जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.