हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब हिमाचल के भीतर और बाहर निजी अस्पतालों में भी सरकार करवाएगी कोरोना मरीजों का इलाज, तय किए रेट

हिमाचल सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य के भीतर और बाहर के निजी अस्पतालों को शामिल कर उनकी सेवाएं लेने का निर्णय लिया है. साधारण बिस्तर के लिए प्रतिदिन 800 रुपये प्रतिदिन, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर के लिए 4000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किये गये हैं. कोविड-19 रोगियों के लिए आईसीयू के 9 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से तय किए गए हैं.

government of himachal
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 18, 2021, 7:04 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य के भीतर और बाहर के निजी अस्पतालों को शामिल कर उनकी सेवाएं लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं के अनुसार निजी अस्पतालों के लिए शुल्क निर्धारित किए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रोगियों को इलाज करवाने में कोई भी असुविधा न हो. जयराम ठाकुर ने कहा कहा कि साधारण बिस्तर के लिए प्रतिदिन 800 रुपये प्रतिदिन, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर के लिए 4000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किये गये हैं. कोविड-19 रोगियों के लिए आईसीयू के 9 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से तय किए गए हैं.

अस्थाई अस्पतालों के निर्माण का निर्णय

प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में हो रही तीव्र वृद्धि के दृष्टिगत मौजूदा संस्थानों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने और कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए अस्थाई अस्पतालों का निर्माण करने का निर्णय लिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे कोविड-19 के रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी और उन्हें बिस्तरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

डेड बॉडी वैन करवाई जाएगी उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने के लिए डेड बॉडी वैन उपलब्ध करवाएगी, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फैंस को बताया संक्रमण से उभरने का सीक्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details