रोहड़ू/शिमला:जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू में जंगली मशरूम खाने से एक बच्चे समेत परिवार के 4 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार रोहड़ू में एक परिवार के चार सदस्य गुरुवार रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाकर सोने चले गए. देर रात सभी की अचानक तबीयत खराब हो गई. सभी लोगों को इसके बाद उल्टियां शुरू हो गई. तबीतयत बिगड़ती देख 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, एंबुलेंस में सभी मरीजों को उपचार के लिए आइजीएमसी लाया गया. जहां आपतकाल विभाग में उनका उपचार चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.