शिमला: खाद्य आपूर्ति निगम ने ओपन मार्केट में उतरने का फैसला किया है. निगम अब स्थानीय दुकानदारों को थोक भाव में सामान उपलब्ध करवाएगा. यह सामान निगम के स्टोरों से उपलब्ध हो सकेगा. निगम उन सभी वस्तुओं की सप्लाई करेगा, जो विभाग के नियंत्रण से बाहर हैं. सैनिटाइजर मास्क और अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजें. यह फैसला निगम के बिजनेस को बढ़ाने के लिए लिया गया है.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस फैसले से स्थानीय दुकानदारों को उचित मूल्य पर थोक में सामान उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं को भी सस्ता सामान उपलब्ध होगा. खाद्य आपूर्ति निगम के प्रदेश में भारी संख्या में स्टोर उपलब्ध हैं. इन स्टोरों के माध्यम से थोक भाव पर स्थानीय दुकानदारों को सामान उपलब्ध हो सकेगा.
प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग और निगम में जल्द ही 127 रिक्त पद भरे जाएंगे. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में निर्देशक मंडल की हुई बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली. निदेशक मंडल ने सभी रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरने का फैसला लिया है. निदेशक मंडल ने निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए अनेक गतिविधियां शुरू करने का भी फैसला लिया गया.