शिमला: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि महंगाई कांग्रेस का केवल चुनावी मुद्दा है. उनका कहना है कि प्रदेश में चुनावों को केवल डेढ़ वर्ष शेष है, ऐसे में कांग्रेस चुनावी मुद्दे ढूंढ रही है. कांग्रेस को अपने समय की याद नहीं जब दालों के रेट दो सौ रुपये से भी अधिक हो गए थे और आज दालों के दाम सौ रुपये से भी कम हैं.
राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं उनके सत्ता में आने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और उचित उत्पाद दरें रखने के साथ-साथ निगम का कारोबार बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
नागरिक आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश
राजिंद्र गर्ग (food civil supplies minister rajinder garg) ने निगम के अधिकारियों को नागरिक आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए और कहा कि परिचालन लागत को कम करने के लिए रणनीति तैयार की जानी चाहिए, ताकि निगम लाभ अर्जित करने वाली संस्था बन सके. उन्होंने मांग आदेश समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि हर माह की 10 तारीख तक राज्य के गोदामों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर अस्पतालों में नागरिक आपूर्ति की नई दुकानें खोलने के भी प्रयास किए जाने चाहिए.