हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नयार वैली फेस्टिवल: कोरोना दौर में देश का पहला मेगा इवेंट, 12 राज्यों व नेपाल के प्रतिभागी ले रहे भाग

पौड़ी के बिलखेत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. यह फेस्टिवल 22 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 12 राज्यों व नेपाल को मिलाकर 80 प्रतिभागी एडवेंचर स्पोर्ट्स का हिस्सा बने हैं.

By

Published : Nov 19, 2020, 10:06 PM IST

कोटद्वार:नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल व राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का आज विधिवत उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिलखेत में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कोरोना दौर में ये पहला ऐसा मेगा इवेंट होगा, जिसमें मित्र देश नेपाल व देश के 12 राज्यों के 80 प्रतिभागी एडवेंचर स्पोर्ट्स का हिस्सा बने हैं. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हॉट एयर बैलून का लुत्फ उठाया. सीएम के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे. यह फेस्टिवल 22 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

वीडियो

बता दें, जनपद पौड़ी में नयार वैली फेस्टिवल पहली बार आयोजित किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय जनता में काफी खुशी है. तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान पैरा-ग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून, ट्रेल रनिंग व माउंटेन बाइकिंग जैसी साहसिक खेल गतिविधियां शामिल होंगी. इस फेस्टिवल में नेपाल समेत 13 राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है. फेस्टिवल में हर वर्ग के लिए खास इंतजाम किए गये हैं. यहां एयर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होंगी साथ ही वॉटर स्पोर्ट्स और माउंटेन बाइकिंग रेस भी आयोजित की जाएगी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ी बोली में जनता से रूबरू होते हुये कहा कि हर वर्ष यहां पर नयार वैली फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष 13 राज्यों के लोगों ने प्रतिभाग किया है, हम चाहेंगे कि अगले वर्ष से यहां पर देश के अन्य हिस्सों व विदेशों से भी प्रतिभागी आएं और इसमें कुछ अन्य एडवेंचर से जुड़ी हुई चीजों को भी शामिल किया जाए, ताकि पूरा एरिया एडवेंचर के लिये जाना जाए.

पढ़ें- CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ही एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी तो एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि दूसरे राज्यों से लोग यहां आएंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे. इसके साथ ही सीएम द्वारा नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दौरान इस महोत्सव का हर साल आयोजन करने, नयार क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, बिलखेत स्कूल के सौंदर्यीकरण सहित क्षेत्र के विकास के लिए अन्य कई घोषणाएं की गईं. वहीं, नयार घाटी-सतपुली बिलखेत में आज दो योजनाओं का शिलान्यास व चुनावड़ी डांडा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया गया.

इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने भी साहसिक खेलों की लुत्फ उठाया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ही एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी तो एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि दूसरे राज्यों से लोग यहां आएंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे. प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने मंच से साहसिक खेलों की लुत्फ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details