शिमला: कोविड के बीच सात महीने बाद कालका शिमला ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चली. ट्रैक पर इस ट्रेन के चलने से वीरान पड़े ट्रैक पर तो छुकछुक की आवाज सुनाई दी, लेकिन बिना किसी यात्री के यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची.
कालका से शिमला तक 96 किलोमीटर के सफर में खाली ट्रेन ने ही सफर किया. दिन में 04515 नंबर गाड़ी 12 बजे यह ट्रेन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कालका से शिमला के लिए रवाना की गई थी जो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची.
रेलवे को उम्मीद थी कि जब सात महीने बाद ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई गई है तो इसमें सफर करने में पर्यटक रूचि दिखाएंगे, लेकिन यह उम्मीद खाली ट्रेन को देखकर ही धरी कि धरी रह गई. अब रेलवे की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि अभी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा बहाल हो गई है. उन्हें जानकारी मिलने के बाद इस ट्रेन में यात्री उन्हें मिल जाएंगे.
रेलवे की ओर से रिजर्व्ड पैर्टन पर यह ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले ही बुकिंग करवानी होगी. आज पहले दिन भी 3 यात्रियों ने ट्रेन में सफर को लेकर बुकिंग करवाई थी लेकिन उन्होंने भी सफर ट्रेन में नहीं किया.
अब यह ट्रेन कल वीरवार को शिमला स्टेशन से कालका के लिए सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना की जाएगी जिसके लिए रेलवे के पास 5 से 6 लोगों की बुकिंग आ चुकी है. कालका-शिमला ट्रैक पर एक ट्रेन चलाने की मांग जहां पर्यटन व्यापार से जुड़े लोगों की ओर से की जा रही थी तो वहीं, अंबाला डिवीजन की ओर से भी ट्रैक पर एक ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेजा गया था.