हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक भी यात्री ने नहीं किया सफर, शिमला रेलवे स्टेशन खाली पहुंची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

सात महीने बाद कालका शिमला ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चली. ट्रैक पर इस ट्रेन के चलने से वीरान पड़े ट्रैक पर तो छुकछुक की आवाज सुनाई दी, लेकिन बिना किसी यात्री के यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची.

Festival special train reached empty in Shimla railway station on first day
फोटो.

By

Published : Oct 21, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:00 PM IST

शिमला: कोविड के बीच सात महीने बाद कालका शिमला ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चली. ट्रैक पर इस ट्रेन के चलने से वीरान पड़े ट्रैक पर तो छुकछुक की आवाज सुनाई दी, लेकिन बिना किसी यात्री के यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची.

कालका से शिमला तक 96 किलोमीटर के सफर में खाली ट्रेन ने ही सफर किया. दिन में 04515 नंबर गाड़ी 12 बजे यह ट्रेन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कालका से शिमला के लिए रवाना की गई थी जो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची.

वीडियो.

रेलवे को उम्मीद थी कि जब सात महीने बाद ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई गई है तो इसमें सफर करने में पर्यटक रूचि दिखाएंगे, लेकिन यह उम्मीद खाली ट्रेन को देखकर ही धरी कि धरी रह गई. अब रेलवे की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि अभी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा बहाल हो गई है. उन्हें जानकारी मिलने के बाद इस ट्रेन में यात्री उन्हें मिल जाएंगे.

रेलवे की ओर से रिजर्व्ड पैर्टन पर यह ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले ही बुकिंग करवानी होगी. आज पहले दिन भी 3 यात्रियों ने ट्रेन में सफर को लेकर बुकिंग करवाई थी लेकिन उन्होंने भी सफर ट्रेन में नहीं किया.

अब यह ट्रेन कल वीरवार को शिमला स्टेशन से कालका के लिए सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना की जाएगी जिसके लिए रेलवे के पास 5 से 6 लोगों की बुकिंग आ चुकी है. कालका-शिमला ट्रैक पर एक ट्रेन चलाने की मांग जहां पर्यटन व्यापार से जुड़े लोगों की ओर से की जा रही थी तो वहीं, अंबाला डिवीजन की ओर से भी ट्रैक पर एक ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेजा गया था.

इसी के बाद 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक फेस्टिवल ट्रेन ट्रैक पर चलाने को लेकर मंजूरी दी गईं.7 कोच वाली इस ट्रेन में 2 फर्स्ट क्लास कोच 3 चेयर कार कोच ओर 2 जनरल कोच है जो सभी आज खाली आए हैं मात्र कुछ एक स्टॉफ के लोगों ने ही इस ट्रेन में सफर किया है.

शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने कहा कि 7 महीने बाद ट्रैक पर रेल सेवा बहाल हुई है. एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से चलाई गई है. यह ट्रेन आज कालका से शिमला पहुंची है लेकिन यात्री इस ट्रेन को नहीं मिल पाए है.

उन्होंने कहा कि जैसे जैसे लोगों को यह जानकारी मिलेगी की विश्व धरोहर कालका शिमला ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है तो लोग इस ट्रेन में सफर करने में रुचि दिखाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की मांग पर ही इस ट्रेन को ट्रैक ओर चलाया गया है और यह 30 नवंबर तक जारी रहेगी.

शिमला में इस समय कोलकाता, महाराष्ट्र, राज्यस्थान,हरियाणा और पंजाब के साथ ही दिल्ली और नोयडा से घूमने के लिए पहुंच रहे है. रेलवे को उम्मीद है कि अब यह पर्यटक सड़क मार्ग से ना आते हुए शिमला आने को प्राथमिकता दे.

इस सीजन चलती थी दो स्पेशल ट्रेन

कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर नवरात्रों के दौरान 6 सामान्य गाड़ियों के साथ ही पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए 2 और स्पेशल गाड़ियों को चलाया जाता था. काफी संख्या में पर्यटक इस ट्रैक के रोमांचकारी सफर का आनंद उठाते हुए शिमला पहुंचते थे, लेकिन आज जब इसी सीजन में ट्रैक पर सात महीने बाद मात्र एक ट्रेन चलाई गई तो वह भी पूरी तरह से खाली आई है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details