शिमला:बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सतीश कौशिक नहीं रहे. आज सुबह (9 मार्च) को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन गया. वे 67 साल के थे. झकझोर देने वाली यह दुखद खबर सतीश कौशिक के खास मित्र और एक्टर अनुपम खेर ने दी. 7 मार्च को ही उन्होंने जमकर होली खेली थी. अचानक हुए सतीश के निधन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई दुखी है और वे उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले अभिनेताओं और कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. सतीश कौशिक के निधन की सूचना सबसे पहले एक्टर अनुपम खेर ने दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! #SatishKaushik #Friend.'
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर लिखा कि 'आज मैं इस भयानक खबर के साथ जगी. वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक # सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे. मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति'.
एक्टर अनुपम खेर के भाई राजू खेर ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मैं आपसे करीब 40 साल पहले मिला था @सतीशकौशिक2178. आप एक बेहतरीन इंसान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे. आप हमेशा मुझे हंसाते थे और आज पहली बार आपने मुझे रुलाया है. जिस क्षण मुझे पता चला कि आप हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हो, मैं बहुत दुखी हुआ. मैं आपकी मुस्कान और मजाक कभी नहीं भूल सकता.'