हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: जानें मंत्री बनने के बाद क्या बोले राकेश पठानिया ?

नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया को जयराम मंत्रीमंडल में जगह मिल गई है. राकेश पठानिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कांगड़ा के लिए हर लड़ाई लडूंगा. पठानिया को कमरा नंबर 321 मिला है. जिसमें पहले कांगड़ा जिले से ही विधायक और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार बैठते थे.

Minister Rakesh Pathania
राकेश पठानिया

By

Published : Jul 30, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 2:43 PM IST

शिमला: शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री और नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया ने ETV भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि वह कांगड़ा के हित के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के कारण कांगड़ा का अपना ही महत्व है. इस दृष्टि से कांगड़ा की भलाई के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे. राकेश पठानिया ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी.

वीडियो

राकेश पठानिया ने कहा कि समय से पहले और किस्मत से अधिक किसी को नहीं मिलता है. इसलिए वह इस बात से संतुष्ट हैं, कि आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का सौभाग्य मिला. राकेश पठानिया ने कहा कोरोना के इस संकट काल में पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा. वर्तमान प्रदेश सरकार भी बहुत अच्छे तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही.

राकेश पठानिया ने कहा कि कोरोना के कारण परिस्थितियों में परिवर्तन हुआ है. जहां विकास के कार्यों में अवरुद्ध हुआ. वहीं, आगे के विकासात्मक कार्यों की दिशा भी परिवर्तित हुई. राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों ने यह संदेश दिया हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालना होगी.

राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन्हें जो भी विभाग देंगे वह उसे बखूबी निभाएंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि देर शाम तक विभागों का वितरण हो जाएगा. राकेश पठानिया को सचिवालय में कमरा नंबर 321 मिला है. जिसमें पहले कांगड़ा जिले से ही विधायक और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार बैठा करते थे.

ये भी पढ़ें :COVID-19: प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

Last Updated : Aug 1, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details