शिमला:एचआरटीसी ने शिमला शहर को डीजल बसों से मुक्त करने का फैसला किया है. बता दें कि अब सर्कुलर रोड पर एक भी डीजल बस नहीं चलाई जाएगी.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी 15 से ज्यादा और इलेक्ट्रिक बसों को सर्कुलर रोड पर चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी में पर्यावरण को ध्यान में रखते इलेक्ट्रिक बसों को प्रोमोट करने का फैसला किया गया है.
सीएम के काफिले में अब जल्द ही एक इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होने जा रहा है, जिसे परिवहन विभाग सीएम जयराम ठाकुर को गिफ्ट करेगा. मानसून सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर इस कार का मुआयना भी कर चुके हैं और उन्हें यह पसंद भी आई है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कार शिमला पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह कार मुख्यमंत्री के काफिले में होगी.