हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम के काफिले में शामिल होगी इलेक्ट्रिक कार, परिवहन विभाग देगा गिफ्ट

सीएम के काफिले में अब जल्द ही एक इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होने जा रहा है, जिसे परिवहन विभाग सीएम जयराम ठाकुर को गिफ्ट करेगा.

फाइल फोटो.

By

Published : Nov 18, 2019, 2:24 AM IST

शिमला:एचआरटीसी ने शिमला शहर को डीजल बसों से मुक्त करने का फैसला किया है. बता दें कि अब सर्कुलर रोड पर एक भी डीजल बस नहीं चलाई जाएगी.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी 15 से ज्यादा और इलेक्ट्रिक बसों को सर्कुलर रोड पर चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी में पर्यावरण को ध्यान में रखते इलेक्ट्रिक बसों को प्रोमोट करने का फैसला किया गया है.

सीएम के काफिले में अब जल्द ही एक इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होने जा रहा है, जिसे परिवहन विभाग सीएम जयराम ठाकुर को गिफ्ट करेगा. मानसून सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर इस कार का मुआयना भी कर चुके हैं और उन्हें यह पसंद भी आई है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कार शिमला पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह कार मुख्यमंत्री के काफिले में होगी.

प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार ने भी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है, जिन्हें शिमला के अलावा कांगड़ा, हमीरपुर और नाहन सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी चलाया जाएगा. हालांकि इलेक्ट्रिक बसों को सीधी-सपाट सड़कों पर भी दौड़ाया जाएगा. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के मढ़ी में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग कल, गैर हिमाचलियों को नौकरी में प्राथमिकता पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details