हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Election Result 2023: 3 राज्यों में मिली जीत पर बीजेपी ने शिमला में मनाया जीत का जश्न, बांटे लड्डू और पटाखे फोड़े

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 6:32 PM IST

Election Result 2023: 3 राज्यों में बीजेपी की जीत पर बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीन राज्यों में हुई जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP celebrates victory in Shimla
3 राज्यों में मिली जीत पर बीजेपी ने शिमला में मनाया जीत का जश्न

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. शिमला के सीटीओ पर भाजपा ने लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश ने कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के झूठ को नकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास पर मुहर लगा दी है. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों से यह साफ है कि देश में प्रधानमंत्री का नाम ही एक मात्र गारंटी है. नरेन्द्र मोदी का नाम विकास की गारंटी है, भ्रष्टाचार पर प्रचार की गारंटी हैं, गरीबी उन्मूलन की गारंटी है. प्रधानमंत्री का नाम विकसित, सशक्त, मजबूत आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी सभी केंद्रीय नेतृत्व और देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों के विधान सभा चुनावों से यह साफ हो गया कि देश के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में हैं. उन्होंने देश से किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आभार जताते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में देश पिछली बार से भी बड़े बहुमत के साथ सेवा का अवसर देने जा रहा है. यह बातें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला के माल रोड स्थित सीटीओ पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में आकर झूठी गारंटियां देकर गए थे और आज मुझे सुकून मिला है कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है, उनका किया गया प्रचार पूर्ण रूप से फेल हो गया है. भूपेश तो यह तक कह दिया था कि हमने हिमाचल प्रदेश में सभी गारंटियां पूरी कर दी हैं आज झूठ का पर्दाफाश हुआ है. हिमाचल प्रदेश में वह गोबर की गारंटी दे गए थे पर वहां गोबर के घोटाले में ही फंस गए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री में दो महादेव को भी नहीं छोड़ा और महादेव ऐप घोटाला कर डाला.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सभी राज्यों में गारंटी दी और साथ ही साथ यह भी बताया कि कांग्रेस ने ऐसी ही दस गारंटियां हिमाचल में दी थी, जिसे पूरी कर दी. उनके दावों के बाद मैं खुद इन चारों राज्यों में गया और कांग्रेस की झूठी गारंटियों की हकीकत बताई. कांग्रेसी नेताओं के पुराने बयानों और आज के यथार्थ के बारे में बताया. जिससे लोगों ने कांग्रेसी नेताओं से मंचों पर ही सवाल करने लगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं के लिए भी अब मुश्किल हालात बन गए हैं. आज हिमाचल में कांग्रेस की स्थिति यह है कि बड़े-बड़े नेता लोगों के बीच जा नहीं पा रहे हैं. लोग कह रहे हैं एक साल हो गया है अब कब अपनी दावों को पूरा करोगे.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मामले चल रहे हैं. राजस्थान सरकार के खिलाफ तो सरकार में मंत्री ने ही मामला उठाया जिसे लाल डायरी के नाम से जाना जाता है. गूगल पर लाल डायरी लिखते ही राजस्थान सरकार के काले कारनामों की फ़ेहरिस्त नजर आने लगती है. इसी तरह छत्तीसगढ़ की सरकार ने तो भगवान महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. गोबर, खनन और शराब घोटाले में कांग्रेस के कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसके कारण कांग्रेस का सबसे मज़बूत किला माने जाने वाला छत्तीसगढ़ भी ढह गया.

ये भी पढ़ें-देश को PM नरेंद्र मोदी पर विश्वास- जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details