शिमला: 19 मई को प्रदेश में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें चुनाव को लेकर बनाए गए सॉफ्टवेयर व मतगणना संबंधी जानकारी दी गई.
बता दें कि प्रदेश में 18 मतगणना केंद्र चुनाव आयोग द्वारा स्थापित किए गए हैं. मतदान के बाद 23 मई को मतों की गणना की जाएगी. कार्यशाला में सभी जिलों के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यशाला में मतगणना के दिन की प्रक्रिया को लेकर नोडल अधिकरियों को प्रशिक्षण दिया गया है.