हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार

ठियोग पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक निजी वाहन से करीब 90 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि नाकाबन्दी के दौरान जब पुलिस द्वारा वाहन नंबर एचपी 24ए 9683 की छानबीन की गई तो गाड़ी से हो चिट्टे की खेप बरामद हुई है.

drug smuggler arrested by Theog police, ठियोग में नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 1, 2020, 10:31 PM IST

शिमला: ठियोग पुलिस ने नए साल पर नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. ठियोग पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक निजी वाहन से करीब 90 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि नाकाबन्दी के दौरान जब पुलिस द्वारा वाहन नंबर एचपी 24ए 9683 की छानबीन की गई तो गाड़ी से हो चिट्टे की खेप बरामद हुई है.

डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि वाहन में 3 व्यक्ति सवार थे जिनमें जितेन्द्र पुत्र हेमराज शर्मा गांव शाठली, सुनील कुमार निवासी गुम्मा तहसील कोटखाई गाड़ी मालिक गौरी शंकर उम्र 31 साल जो गाड़ी उपरोक्त के पिछली सीट पर अकेला बैठा था.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब वाहन के डैशवोर्ड को चैक किया तो डैशवोर्ड से 90.02 ग्राम चिट्टा/हैरोईन व ईलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया और रविवार को ठियोग कोर्ट मे पेश किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!

ABOUT THE AUTHOR

...view details