शिमला:पहाड़ों पर सर्दियों में इस साल सूखे के हालात हो गए हैं. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जहां इस बार बर्फबारी कम हुई वहीं, मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में बारिश न होने से सूखे के हालात पैदा हो गए हैं. हालांकि सर्दियों में सामान्य से ज्यादा बारिश होती है, लेकिन इस बार जनवरी फरवरी माह में 34 फीसदी कम बारिश हुई है. प्रदेश में एक जनवरी से 26 फरवरी तक सामान्य बारिश 177.2 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 116.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. वहीं, 2022-23 में सर्दियों में सामान्य से 92 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी. इस साल विंटर सीजन में अभी तक 34 प्रतिशत कम बारिश हुई. जिसमें सबसे कम बारिश सोलन में हुई है.
सोलन में सूखे वाली स्थिति है, सोलन में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई. वहीं, मंडी में 57 प्रतिशत, बिलासपुर में 49 प्रतिशत, हमीरपुर में 42 प्रतिशत, कांगड़ा में 16 प्रतिशत, किन्नौर में 47 प्रतिशत, कुल्लू में 6 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 23 प्रतिशत, शिमला में 37 प्रतिशत, सिरमौर में 41 प्रतिशत और ऊना में 30 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई. फरवरी महीने में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बढ़ते तापमान ने किसानों और भगवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.