हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों के दौरान भीड़ में जाने से करें परहेज, सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा: डॉ. भारती

आगामी त्योहारों के सीजन को लेकर आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग में विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. साथ ही, उन्होंने कहा कि सर्दियों कोरोना संक्रमण का और भी बढ़ सकता है. ऐसे में हमें त्योहार के दौरान कोरोना के नियमों का और ज्यादा सख्ती से पालन करना होगा.

Dr. Vimal Bharti
Dr. Vimal Bharti

By

Published : Oct 16, 2020, 5:53 PM IST

शिमला: नवरात्रों के साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाएगा. त्योहारों के इस सीजन के लिए आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग में विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

वीडियो.

डॉ. विमल भारती ने कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है. हमें खुद ही इससे बचाव करना होगा क्योंकि हमें सरकार ने ढील दी है, कोरोना ने नहीं. सर्दियों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ सकता है. ऐसे में हमें त्योहारों के दौरान कोरोना के नियमों का और ज्यादा सख्ती से पालन करना होगा.

डॉ. भारती ने बताया कि त्योहारों के समय में लोग अधिक संख्या में घर से बाहर निकलते हैं और जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में हमें मास्क अच्छी तरह पहनना है और मुंह के साथ नाक को पूरी तरह ढकना है. यही नहीं हमें इधर, उधर किसी भी चीज को छूने से बचना है और बार-बार हाथों को सेनिटाइज करना है. इसके अलावा मन्दिरों और बाजारों में जाते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

पढ़ें:कुल्लू दशहरा 25 अक्तूबर से होगा शुरू, सूक्ष्म स्तर पर होगा आयोजन: गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details