हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा और महिला के बीच हुआ विवाद पुलिस के पास पहुंचा, क्रॉस FIR दर्ज

बालुगंज थाना के तहत एक बाबा व महिला के बीच आपसी झगड़े का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 23, 2021, 10:27 PM IST

शिमलाःबालुगंज थाना के तहत एक बाबा व महिला के बीच आपसी झगड़े का मामला सामने आया है. दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. पुलिस ने इस मामले को लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. एजी ऑफिस शिमला के नजदीक रहने वाली महिला ने आरोप लगाया बाबा ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

वहीं, दूसरी ओर स्वामी तन्मीहानंद सचिव राम कृष्ण मिशन आश्रम ने आरोप लगाया है कि वे आश्रम के मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर पाठ कर रहे थे, तभी कुछ महिलाओं सहित एक युवक पालतू कुत्तों के साथ आश्रम परिसर में आया और इस दौरान ज्योतिका नाम की महिला उससे उलझ गई. बाबा का आरोप है कि इस दौरान महिला ने उसका गला दबाया और गर्दन में थप्पड़ मारा.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में नहीं लगा है नाइट कर्फ्यू, सोशल मीडिया पर फैली गलत खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details