हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में छात्रों के लिए 'डिजिटल इग्निशन कांटेस्ट'लॉन्च, विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार

हिमाचल में डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग ने 'डिजिटल-इग्निशन कांटेस्ट' लॉन्च किया है. यह कांटेस्ट 01 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. प्रथम विजेता को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर... (Digital ignition contest launched in Himachal).

Digital ignition contest launched in Himachal
हिमाचल में छात्रों के लिए लॉन्च किया डिजिटल इग्निशन कांटेस्ट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:57 PM IST

शिमला:युवाओं में सूचना एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रति रूझान को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग ने नई पहल की है. विभाग ने प्रदेश के निजी एवं सरकारी क्षेत्र के छठी कक्षा से लेकर कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय 'डिजिटल-इग्निशन कांटेस्ट' लॉन्च किया है. मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने आज यहां यह कांटेस्ट लांच यह प्रतियोगिता प्रदेश में डिजिटल माध्यम से आयोजित की जाने वाली अपनी तरह की अनूठी पहल है.

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि युवा सृजनात्मक विचारों से परिपूर्ण होते हैं. इस कांटेस्ट के माध्यम से युवाओं की सृजनशीलता को प्रदेश की उन्नति और विकास में सहभागी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास से दुनिया भर में अनेक सकारात्मक बदलाव आये हैं. शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग एक विकल्प से कहीं अधिक हो गया है. शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से विद्यार्थियों की क्षमता और दक्षता को भी बढ़ावा मिला है.

ये भी पढे़ं-Mandi News: 16 साल के बेटे ने तोड़ा दम तो मां-बाप ने मेडिकल कॉलेज को दान की बॉडी, वजह जानकर आंख भर आएगी

डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि यह कांटेस्ट 01 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. कांटेस्ट में भाग लेने के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 'समृद्ध हिमाचल प्रदेश के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग' विषय पर एक पीपीटी तैयार करनी होगी. 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 'शासन, डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग' विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र और कॉलेज स्तर (12वीं कक्षा से ऊपर) के विद्यार्थियों को 'शासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग' विषय पर एक अवधारणा नोट (कांस्पेट नोट) तैयार करना होगा.

हिमाचल में छात्रों के लिए लॉन्च किया डिजिटल इग्निशन कांटेस्ट

उन्होंने बताया कि कॉन्टेस्ट के विजेताओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करेंगे. हर वर्ग के प्रथम विजेता को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, प्रथम उप-विजेता को 60 हजार रुपये और द्वितीय उपविजेता को 40 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कांटेस्ट में भाग लेने का आह्वान किया. इस कांटेस्ट में प्रतिभागिता के लिए इच्छुक छात्रों कोhttps://contest.hp.gov.in पर अपनी प्रविष्टि दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें-International Dussehra Festival Kullu: लंका दहन के साथ संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव, अगले साल फिर मिलने का वादा कर लौटे देवी देवता

ABOUT THE AUTHOR

...view details