Petrol Diesel Price: तेल की कीमतों में आई गिरावट , जानिए हिमाचल में क्या है रेट - पेट्रोल डीजल के रेट
आज पेट्रोल डीजल के रेट में कमी आई है. पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Price Today) में लगभग 15 पैसे की राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई थीं. इससे पहले करीब एक हफ्ते से तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था.
फोटो.
By
Published : Sep 1, 2021, 7:33 AM IST
शिमला: सितंबर के महीने की शुरुआत पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है. आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है और तेल कंपनियां सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Price Today) में लगभग 15 पैसे की राहत मिली है.
नए रेट के अनुसार, कई शहरों में पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतों में भी कमी आई है. इससे पहले करीब एक हफ्ते से तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था, तब भी देश के कई शहरों में ईंधन के दामों में कटौती हुई थी.
वीडियो.
देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अभी भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर ही बिक रहा है.