शिमला:एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. मुंबई में पेट्रोल 101.76 रुपये जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल का सबसे अधिक दाम जनजातीय जिल किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. किन्नौर में आज पेट्रोल 94.70 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 92.80 रुपये और डीजल 85.30 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 91.77 रुपये और डीजल 84.50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 92.68 रुपये और डीजल 85.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 92.35 रुपये और डीजल 84.96 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 92.19 रुपये और डीजल 84.83 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.