हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC शिमला और SP मंडी कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 30 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

डीसी शिमला आदित्य नेगी और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30,156 हो गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6,775 है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 16, 2020, 10:27 PM IST

शिमला\मंडी: प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार डीसी शिमला आदित्य नेगी और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अकेले मंडी जिला में आज 107 नए मामले सामने आए हैं.

जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ने इन मामलों की पुष्टि की है. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सोमवार के रात 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेशभर में कोरोना के 443 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30,156 हो गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6,775 है. वहीं, 443 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. 22,910 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 235, चंबा में 207, हमीरपुर में 326, कांगड़ा में 732, किन्नौर में 160, कुल्लू में 742, लाहौल स्पीति में 398, मंडी में 1625, शिमला में 1517, सिरमौर में 99, सोलन में 526 और ऊना में 208 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

सोमवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 9, चंबा में 10, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 54, किन्नौर में 11, कुल्लू में 73, लाहौल स्पीति में 71, मंडी में 109, शिमला में 81, सिरमौर में 6, सोलन में 17 और ऊना में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,61,131 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,30,905 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details