हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में 5085 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य, जिला भर में 100 बूथ होंगे स्थापित

राष्ट्रीय प्रतिरक्षक दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी किन्नौर गोपाल चन्द की अध्यक्षता में रविवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया. राष्ट्रीय प्रतिरक्षक दिवस के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 5085 बच्चों को पल्स पोलियों पिलाने का लक्ष्य रखा है.

dc kinnaur took review meeting for pulse polio campaign
किन्नौर में 5085 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य तय

By

Published : Jan 5, 2020, 11:49 PM IST

किन्नौरः राष्ट्रीय प्रतिरक्षक दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने रविवार को समीक्षा बैठक की. राष्ट्रीय प्रतिरक्षक दिवस 19 जनवरी 2020 को किन्नौर जिला में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी.

इसके लिए जिला भर में 100 बूथ स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा एक मोबाईल वेन के मध्यम से भी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. राष्ट्रीय प्रतिरक्षक दिवस के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 5085 बच्चों को पल्स पोलियों पिलाने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आशा वर्करस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुरूष व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारी भाग लेंगे. विभाग के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रबंध पूरा कर लिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खंड कल्पा के तहत 17 स्थानों पर, 13 स्थानों पर सांगला खंड में, निचार खण्ड में 36 स्थानों पर और पूह खंड 34 स्थानों पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए बूथ स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि चैक पोस्ट चैरा व अक्पा में भी बसों व अन्य वाहनों में आवगमन करने वाले बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details