ठियोग/शिमला: प्रदेशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है, ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. 20 अप्रैल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी दार मजदूरों के काम करने को लेकर सरकार ने अनुमति देने का एलान किया है, जिसके बाद मजदूर एसडीएम कार्यालय से पास बनाने में जुट गए हैं.
ठियोग में पास बनाने के लिए उमड़ी मजदूरों की भीड़, काम के हिसाब से दी जा रही अनुमति - कोरोना महामारी
20 अप्रैल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी दार मजदूरों के काम करने को लेकर सरकार ने अनुमति देने का एलान किया हैं, जिसके बाद मजदूर एसडीएम कार्यालय से पास बनाने में जुट गए हैं.
वहीं, एसडीएम ठियोग कार्यालय के बाहर काम करने के अनुमति पत्र को लेकर मंगलवार को मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. प्रशासन की ओर से सभी की अर्जी को स्वीकार करने के लिए कहा गया. एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
गांव में काम करने के लिए मजदूरों ने आवेदन दिए हैं जिन्हें उनके काम के हिसाब से अनुमति दी जा रही है. साथ ही उन्होंने पंचायतों में बांटे जा रहे मास्क को लेकर कहा कि प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर मास्क बांटने वालों पर भी नकेल कसी जा रही है. अगर किसी को मास्क वितरण करना है तो वे एसडीएम कार्यालय में दे जहां से कर्मचारी खुद उसे बांटने का काम करेंगे.