शिमलाः किसान आंदोलन के बीच भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की चर्चाएं कहीं गुम-सी हो गयी हैं. देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. शुरुआती दौर का संशय और खौफ के वातावरण छंटने लगा है. कोरोना टीकाकरण महा अभियान अब गति पकड़ने लगा है
देश में 23 लाख 28 हजार 779 को लगी पहली डोज
पहले चरण में हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगी है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका भी लगना है. देश में 27 जनवरी की शाम 6 बजे तक 41 हजार 599 सेशन में 23 लाख 28 हजार 779 हेल्थवर्कर को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.
हिमाचल में 14 हजार 72 ने लगवाई वैक्सीन
हिमाचल प्रदेश में अब तक 249 सेशन में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. बिलासपुर में 564, चंबा में 896, हमीरपुर में 937, कांगड़ा में 2 हजार 992, किन्नौर में 253, कुल्लू में 668, लाहौल स्पीति में 272, मंडी में 2 हजार 344, शिमला में 1 हजार 456, सिरमौर में 1 हजार 261, सोलन में 824 और ऊना में 1 हजार 605 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज दिया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 42 एईएफआई यानी टीका लगने के बाद हुई प्रतिकूल मामले सामने आई है.