शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. बीते पांच दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,739 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 825 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,008 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 239 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 406 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,824 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
शिमला जिला में अब तक सबसे ज्यादा हुई कोरोना से मौत
दूसरी ओर सिर्फ शिमला जिला में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कांगड़ा में 81 और मंडी में 51 लोग अब तक जान गवां चुके हैं. सात नवंबर को हिमाचल कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 359 था और एक हफ्ते के बाद यह आंकड़ा 416 पहुंच गया. यानी बीते सात दिनों में 57 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है.