शिमला: देश प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. हिमाचल में भी रोजाना कोविड-19 के दर्जनों मामले सामने आ रहे है.. सोमवार को बद्दी में 19 मामले सामने आए. इसके साथ ही ऊना में भी एक साथ 7 मामलों की पुष्टि की गई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 546 पहुंच गई है.
हिमाचल में अभी 201 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 326 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
कांगड़ा-हमीरपुर में आंकड़ा 100 के पार
गौर हो कि कांगड़ा में कोरोना के 142 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक्टिव केस 61 हैं. हमीरपुर में 131 मामले सामने आए, एक्टिव केस की बात की जाए तो 26 मामले जिला में सक्रिय है. वैसे ही बिलासपुर में 29 मामलो में से 12 एक्टिव केस हैं. चंबा में 38 मामले सामने आने के बाद फिलहाल 10 एक्टिव केस है..
अगर बात शिमला की हो तो 21 मामलों में से 9 एक्टिव केस है. किन्नौर में 2 एक्टिव मामले हैं. मंडी जिला में 22 मामले सामने आए थे, जिसमें से 3 एक्टिव केस हैं. सिरमौर जिला में 27 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 13 एक्टिव केस हैं.