हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में दिखा बंदिशों का असर, नए साल पर कोरोना के आकड़ों से मिली राहत - HIMACHAL CORONA VIRUS

नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में 149 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,202 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

HIMACHAL CORONA VIRUS TRACKER
HIMACHAL CORONA VIRUS TRACKER

By

Published : Jan 2, 2021, 10:20 PM IST

शिमला: नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में 149 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,202 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,619 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 339 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

वहीं, कोरोना से अब तक 926 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,443 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 111 12 36
चंबा 96 02 23
हमीरपुर 173 02 05
कांगड़ा 363 31 87
किन्नौर 30 02 06
कुल्लू 65 08 09
लाहौल-स्पीति 40 05 01
मंडी 530 28 56
शिमला 234 27 43
सिरमौर 82 09 18
सोलन 336 16 40
ऊना 142 07 15
कुल मामले 2202 149 339

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,78,707 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,32,027 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details