शिमला: शिमला में नगर निगम के नए टेंडरों का ठेकेदारों ने बहिष्कार कर दिया है. नगर निगम विकास कार्यों के लिए टेंडर मांग रहा है. इसके लिए एक भी ठेकेदार ने आवेदन नहीं किया है. बता दें कि रास्तों, डंगों, ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े कार्यों के टेंडरों का ठेकेदार बहिष्कार कर चुके हैं.
सोमवार को निगम के ठेकेदारों ने बैठक कर टेंडरों का बहिष्कार जारी रखने का फैसला लिया. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, वह अपना बहिष्कार जारी रखेंगे. साथ ही नगर निगम से निकलने वाले किसी भी टेंडर के लिए आवेदन नहीं करेंगे.
ठेकेदार नगर निगम की ओर से दस फीसदी परफार्मेंस गारंटी लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं. नगर निगम ने यह शर्त इसलिए लगाई है ताकि शहर में ठेकेदारों की लापरवाही से कामों में देरी न हो. अब ठेकेदार दस फीसदी परफार्मेंस गारंटी लगाने का विरोध कर रहे हैं.