शिमला:हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखेते हुए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख कर इस बीमारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. साथ ही कोरोना को लेकर राजनीति करने के बाजय सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर रणनीति बनाने को कहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना भयानक रूप धारण कर चुका है.
प्रदेश में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 400 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है. राठौर ने कहा कि सरकार की ओर से बनाए गए सभी कोविड सेंटर मरीजों से भर चुके हैं और अब मरीजों को दूसरे वार्डों में भेजा जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है.
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए राठौर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं. हालत यह है कि आईजीएमसी शिमला में 2 डॉक्टर 100 मरीजों को देख रहे हैं. रिपन अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. उन्होंने कहा कि सरकार के कोविड सेंटर में मरीजों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही और उपकरणों की भी काफी कमी है.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना सामुदायिक संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में उपकरणों व आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है. सरकार इस पर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठा रही है. एक ओर सरकार घोषणा करती है कि संक्रमण को रोकने के लिए शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी-भरकम जनसमूह इकट्ठा कर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
प्रदेश सरकार कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रही है. कुलदीप राठौर ने सरकार पर कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि सरकार के निर्णयों में ही विरोधाभास है. राठौर ने कहा कि कोविड के कारण प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस महामारी से निपटने के लिए सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी सरकार को प्रदेश की सीमाएं खोलने से पहले आगाह किया था, लेकिन सरकार ने जल्दबाजी में फैसले लिए और उसका परिणाम अब भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की पीठ थपथपा रहे हैं. सरकार जनता से कोरोना की असल स्थिती को छुपा रही है.
पढ़ें:पहले BJP में चल रहे घमासान को रोके प्रभारी, खुले मंच पर लड़ रहे सीएम-केंद्रीय मंत्री: राठौर