हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप सिंह राठौर की CM को सलाह, विपक्ष को धमकाने की न करें कोशिश

बस किराए में की गई बढोतरी को लेकर कांग्रेस के विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष सहित जनता की आवाज को दबा रही है साथ ही धमकाने का काम रही है.

शिमला
SHIMLA

By

Published : Jul 22, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 9:43 PM IST

शिमला:बस किराए को लेकर कांग्रेस के विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विपक्ष सहित जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि लोकतंत्र में सभी को सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है, जिसे कोई भी छीन नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है और लोगों पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है.

वीडियो.

कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि कांग्रेस बसों के किराए में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है जोकि भाजपा सरकार और कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बस किराया बढ़ाने का फैसला दुखी मन से लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इतने ही दुखी होते तो इस कोरोना के संकट में ऐसा फैसला नहीं लेते.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्ष को धमकाने के लहजे से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के जनविरोधी फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी. भले ही सरकार उनके खिलाफ मामले दर्ज करवाती रहे.

ये भी पढ़ें:सिरमौर के टिटियाना गांव में मक्की की फसल में लगा कीड़ा, किसान परेशान

Last Updated : Jul 22, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details