शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ता पक्ष के खिलाफ चार्जशीट ले आई है. मीडिया एवं प्रचार विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यालय से ये चार्जशीट जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यलय सहित कई मंत्रियों के विभागों में घोटले ओर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही सत्ता में आते ही इसकी जांच की बात कही है. (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) (Sukhwinder Singh Sukhu)
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के साथ पटवारी भर्ती में हेराफेरी और विभागों में गलत तरीके से हुई भर्ती पर कमीशन ऑफ इंक्वायरी बिठाएगी. इसके अलावा जयराम सरकार के आखिरी 6 महीने के फैसलों को भी रिव्यू किया जाएगा. अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में खराब गुणवत्ता वाली पाइपों की खरीद की गई. इस खरीद की भी कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपी कांग्रेस सरकार आने पर जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार में गलत तरीके से केवल दो ही विधानसभा क्षेत्रों से भर्ती की भर्ती की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में चौटाला सरकार ने गलत तरीके से भर्ती की थी, ठीक उसी तरह जयराम सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश में भर्ती करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने केवल और केवल अपने चहेतों को नौकरी देने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन से भर्तियां नाम मात्र की हुई.