शिमलाः राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर हेरिटेज जोन में लगे सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस ने 24 घंटे में इन अवैध ढंग से लगाई गई होर्डिंग को हटाने का अल्टीमेटम शिमला नगर निगम को दिया है.
हार्डिंग नहीं हटाए तो होगा प्रदर्शन
शुक्रवार को शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी कांग्रेस और सचिव इंदरजीत सिंह सहित अन्य नेताओं ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में होर्डिंग को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है. यदि यह हार्डिंग नहीं हटाई जाती, तो शहरी कांग्रेस नगर निगम कार्यालय नहीं धरना प्रदर्शन करेगी.
होर्डिंग लगाना उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना
शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी नियमों को दरकिनार कर सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग हेरिटेज जोन में लगाए गए हैं. रिज और मालरोड पर अवैध और गैरकानूनी तरीके से लगाए गए सरकार के गुणगान वाले होर्डिंग देखे जा सकते हैं.
यह उच्च न्यायालय के आदेशों के भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहा आम आदमी हेरिटेज जोन में अपनी मर्जी से कील तक नहीं लगा सकता है. वहीं, सरकार के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हुए हैं.
नगर निगम को 24 घंटे का अल्टीमेटम
कांग्रस ने आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में आग्रह किया है कि 24 घंटे के भीतर हेरिटेज जोन में लगे कोडिंग को हटाया जाए. यदि होर्डिंग नहीं हटाए जाते हैं तो नगर निगम कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःरिज मैदान पर घूम रही थी UP नंबर की कार, पुलिस ने कटा हजारों का चालान