शिमला: सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिश सूर्यकांत को पदोन्नत कर शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपडेट की गई सिफारिश के मुताबिक, सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने बुधवार को हुई बैठक में दो लोगों को शीर्ष अदालत में भेजने की सिफारिश की है, जिनमें हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत भी शामिल हैं.
वहीं, दूसरे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई हैं जो बॉम्बे हाईकोर्ट के जज हैं. शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों के 31 पद स्वीकृत हैं. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा समय में 27 न्यायाधीश हैं. बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत को 5 अक्टूबर 2018 को हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.