शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कैबिनेट को लेकर बड़े नेताओं के साथ मंथन करेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली दौरे के दौरान उनकी हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला सहित आलाकमान से मुलाकात होने की संभावना है.कांग्रेस सूत्रों की मानें तो आज की मुलाकात के बाद करीब-करीब कैबिनेट विस्तार को लेकर नाम तय हो जाएंगे. (CM Sukhvinder Singh will visit Delhi today)
मनाली विंटर कार्निवल का करेंगे आगाज: सीएम सुखविंदर सिंह दिल्ली जाने से पहले आज मनाली विंटर कार्निवल का आगाज करेंगे. इसके लिए सीएम रविवार शाम को मनाली पहुंच चुके हैं. विंटर कार्निवाल पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण आयोजन किए जाएंगे. (Winter Carnival in Manali)
धर्मशाला में कल जन आभार रैली:कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में जन आभार रैली करेंगे. यह जानकारी शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने दी. उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही सीएम धर्मशाला में जन आभार रैली करेंगे. (CM Sukhvinder Singh Sukhu)
शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से:धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 4 से 6 जनवरी तक शीतकालीन सत्र का आयोजन होगा. सीएम के धर्मशाला आगमन पर कल उनका जोरावर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. अभिनंदन समारोह में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य कांग्रेस ने तय किया है. (jan Abhar rally in Dharamshala)
ये भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवल का आज शुभारंभ करेंगे सीएम सुखविंदर सिंह, विंटर कार्निवल होता है बेहद मजेदार, परिवार के साथ करें Enjoy