हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने वित्त आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, हवाई अड्डे निर्माण के लिए निधि उपलब्ध करवाने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वित्त आयोग से राज्य को पर्याप्त राजस्व घाटा अनुदान प्रदान करने के लिए अनुरोध किया, जिससे न केवल घाटे को कम किया जा सकेगा, बल्कि राज्य के पास खर्च के लिए पर्याप्त राजस्व उपलब्ध होगा.

CM ने वित्त आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात

By

Published : Aug 6, 2019, 5:16 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह से मुलाकात की. उन्होंने राज्य की प्राथमिकताओं और विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने, हवाई यातायात सुविधा, रेलवे के विस्तार के लिए धनराशि की आवश्यकता और राज्य के लिए विशेष अनुदानों पर विचार करने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आयोग से जिला मंडी के नागचला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए तकनीकी सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और बड़े विमानों के लिए हवाई अड्डे के निर्माण पर चर्चा चल रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बाढ़, बादल फटने, जंगल में आग, सूखा, शीत लहर और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है, इसलिए राज्य आपदा मोचन निधि को बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने आग्रह किया कि राज्य आपदा मोचन निधि को केन्द्र सरकार द्वारा 100 प्रतिशत पोषित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने राष्ट्र के विकास के लिए सदैव आगे बढ़कर योगदान दिया है. प्रदेश के लोगों ने भाखड़ा, पंडोह और पौंग बांधों पर बनी राष्ट्रीय जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए अपनी उपजाऊ भूमि और जल अधिकारों को राष्ट्र के हित के लिए त्याग दिया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वित्त आयोग से राज्य को पर्याप्त राजस्व घाटा अनुदान प्रदान करने के लिए अनुरोध किया, जिससे न केवल घाटे को कम किया जा सकेगा, बल्कि राज्य के पास खर्च के लिए पर्याप्त राजस्व उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़े: अनुच्छेद-370 को हटाने का विक्रमादित्य ने किया स्वागत, धारा-118 को लेकर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details