रामपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 जुलाई को रामपुर की कार पार्किंग, दत्तनगर में बने स्पोर्ट्स हॉस्टल और रामपुर कॉलेज का कॉमर्स ब्लॉक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन करेंगे. बीते लंबे समय से जनता को इसके उद्घाटन का इंतजार था, जो अब जल्द ही खत्म हो जाएगा.
बता दें कि रामपुर की कार पार्किंग और स्पोर्ट्स हॉस्टल दत्तनगर लगभग एक साल पहले बन कर तैयार हो चुका था, बीते काफी समय से स्थानीय लोग सरकार से इसके उद्घाटन की मांग कर रहे थे. कार पार्किंग के उद्घाटन होने के बाद रामपुर में लंबे समय से चली आ रही छोटे वाहनों के पार्किंग की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.
रामपुर बाजार में पार्किंग की सुविधा ना होने से आए दिन पुलिस और वाहन चालकों के बीच नोकझोंक हो जाती थी. जिसके चलते स्थानीय जनता में भी प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखने को मिलता था. वहीं, दत्तनगर के स्पोर्ट्स हॉस्टल के उद्घाटन के बाद यहां के खिलाड़ियों को वॉलीबॉल और कई इंडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही रामपुर कॉलेज में वाणिज्य की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि रामपुर में तैयार भवनों का उद्घाटन जल्द किया जाना चाहिए. जिसे देखते हुए 21 जुलाई को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन सभी सुविधाओं को जनता को समर्पित करेंगे. विपिन ठाकुर ने बताया कि इसे लेकर रामपुर कॉलेज ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सावन मास में लोगों की सरकार से मांग, खोले जाएं मंदिर के कपाट