शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हमीरपुर के वीर जवान कमल देव वैद्य की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है और उस दृष्टि से कमल देव वैद्य का यह योगदान शहादत के रूप में पूरा देश याद रखेगा.
शहीद कमल देव वैद्य को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके माता पिता के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. वहीं, इश्वर से प्रार्थना की है कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं और अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मनकोट सेक्टर में आर्मी ऑपरेशन के दौरान एक माइन के विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कमल वैद्य ने अप्रैल में छुट्टी काट कर नौकरी ज्वाइन की थी. अगले महीने ही जवान की सगाई तय की गई थी. घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं. कमल अपने पीछे माता-पिता, बड़े भाई और दो बहनों को छोड़ गए हैं.