शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में 20 किलोलीटर लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र का शुभारंभ किया. आईजीएमसी में स्थापित 20 किलोलीटर ऑक्सीजन संयंत्र कोविड-19 रोगियों और अन्य रोगियों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के स्थापित होने से चिकित्सा महाविद्यालय की ऑक्सीजन क्षमता 525 सिलेंडर से बढ़कर 1600 सिलेंडर से अधिक हो जाएगी. यह ऑक्सीजन संयंत्र 63 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है.
आईजीएमसी में आधुनिक लैब शुरू
सीएम ने आईजीएमसी में आधुनिक लैब का भी शुभारंभ किया. यहां पर अब लिथियम परीक्षण किए जाएंगे. यह सुविधा पहले नहीं थे. पहले लोगों को 3 से 4 दिनों तक लिथियम की रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता था. लैब में जो जांच मशीन स्थापित की गई है वह अपनी तरह की प्रदेश में पहली मशीन है. इस मशीन का नाम ऑटाे एनालाइजर एक्सएल 1000 है. यह मशीन एक साथ एक घंटे में एक हजार चालीस सैंपल की जांच करने में सक्षम है.