हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारत में कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की दर विकसित देशों से बेहतर: CM जयराम ठाकुर

कोविड-19 से निपटने में केंद्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है. यह बात जयराम ठाकुर ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर कही. साथ ही कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में कोरोना पीडितों के ठीक होने की दर दुनिया के अन्य देशों से कहीं बेहतर है. जबकि संक्रमण फैलने की रफ्तार भी यूरोपीय देशों से कहीं कम है.

cm jairam thakur
सीेएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 5, 2020, 11:07 PM IST

शिमला:सीेएम जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत का कोविड-19 मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. 26 मई, 2020 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 की मृत्यु दर 2.87 प्रतिशत है जो दुनिया भर में सबसे कम है.

समय पर लाॅकडाउन, जल्दी जांच और कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का प्रबंधन कम मौत का मुख्य कारण है. विश्व में 4.5 मौतों के मुकाबले भारत में प्रति लाख 0.3 मौतें दर्ज की गई हैं.

वैश्विक स्तर पर 4.5 मौतों के मुकाबले भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 मौतें हुई हैं, जो दुनियां में सबसे कम है. यह लाॅकडाउन, समय पर जांच और कोविड-19 मामलों के बेहतर प्रबंधन के कारण हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि भारत ने 120 से अधिक देशों को दवाएं भेजी. भारत, जिसे विश्व की फार्मेसी माना जाता है. भारत ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए 120 से अधिक देशों को हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा भेजी.

25 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल कोविड रोगियों में से लगभग 42 प्रतिशत ठीक हो गए हैं. भारत में केवल 6.39 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि शून्य से लेकर अब भारत प्रतिदिन 3 लाख से अधिक पीपीई किट और एन-95 मास्क का उत्पादन कर रहा है.

बता दें कि शुक्रवार तक दुनिया भर में 66,39,092 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 33,75,127 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, 28,72,731 मरीजों की जान बचाई जा चुकी है और 3,91,234 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है.

अभी भी विश्व भर में अमेरिका में 12,72,447 एक्टिव मामलों के साथ 18,72,660 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इन्ही आकड़ों के साथ अमेरिका कोरोना के मामलों में टॉप पर है.

वहीं, भारत 2,26,770 कोरोना मामलों के साथ दुनिया भर में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. अनुमान है कि अगर इसी दर से कोरोन मामले सामने आते रहे तो भारक जल्द ही पांचवे और छठे नंबर पर मौजूद इटली व स्पेन को पीछे छोड़ देगा.

फिलहाल स्पेन और भारत में करीब 14 हजार मामलों का अंतर है, लेकिन चिंता की बात यह है कि बीते हफ्त से भारत में हर रोज करीब 8 से 10 हजार मामले रोज आ रहे हैं और आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कुछ जगहों पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन भी शुरू हो गया है.

पढ़ें:मकान मालिक ने बीमार बुजुर्ग महिला के कपड़े तक धोए, 'मसीहा' बनकर आया कार सेवा दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details