शिमला:सीेएम जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत का कोविड-19 मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. 26 मई, 2020 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 की मृत्यु दर 2.87 प्रतिशत है जो दुनिया भर में सबसे कम है.
समय पर लाॅकडाउन, जल्दी जांच और कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का प्रबंधन कम मौत का मुख्य कारण है. विश्व में 4.5 मौतों के मुकाबले भारत में प्रति लाख 0.3 मौतें दर्ज की गई हैं.
वैश्विक स्तर पर 4.5 मौतों के मुकाबले भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 मौतें हुई हैं, जो दुनियां में सबसे कम है. यह लाॅकडाउन, समय पर जांच और कोविड-19 मामलों के बेहतर प्रबंधन के कारण हुआ है.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि भारत ने 120 से अधिक देशों को दवाएं भेजी. भारत, जिसे विश्व की फार्मेसी माना जाता है. भारत ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए 120 से अधिक देशों को हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा भेजी.
25 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल कोविड रोगियों में से लगभग 42 प्रतिशत ठीक हो गए हैं. भारत में केवल 6.39 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि शून्य से लेकर अब भारत प्रतिदिन 3 लाख से अधिक पीपीई किट और एन-95 मास्क का उत्पादन कर रहा है.