शिमला:आज भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2020 मनाया जा रहा है. यह दिवस शहीदों और देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले जवानों के सम्मान में मनाया जाता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी कार्यरत और अवकाश प्राप्त सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने दी शुभकामनाएं
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ''सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस विशेष दिवस पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, वीरता एवं बलिदान को शत शत नमन करता हूं. आइये, सैनिकों एवं शहीदों को सम्मानित करने के रूप में उनके परिजनों के कल्याण में योगदान करें''.
सुरेश कश्यप ने भी सैनिकों और उनके परिजनों को दी शुभकामनाएं
वहीं, हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने ट्वीट किया, ''सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर सभी को बधाई. मातृभूमि की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के जवानों की वीरता, शौर्य और बलिदान को मेरा सलाम. आइये हम सभी सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सहयोग करें.''