हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर बोले CM जयराम, कहा- देश की सुरक्षा और जवानों का सम्मान मोदी सरकार की प्राथमिकता

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कश्मीर और सेना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए बयान दिया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार किसी भी हालत में सेना के सम्मान और देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकती.

सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 7:13 PM IST

शिमला: चुनाव की तारीख नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गलियारे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कश्मीर और सेना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए बयान दिया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार किसी भी हालत में सेना के सम्मान और देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकती.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादी समूह भारत को लगातार निशाना बनाते थे और सरकार बिना कुछ कार्रवाई किए मूक दर्शक बनी रहती थी. उन्होंने कहा कि धारा 370 वो धारा है जिसने आज तक कश्मीर को भारत के साथ ठीक से जुड़ने तक नहीं दिया और ये देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बोए हुए बीज हैं, जिसे आज कांग्रेस इससे हवा देने का काम कर रही है.

सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

सीएम जयराम ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का वो बयान जिसमें कहा गया है कि अगर धारा 370 हटा दी गई तो भारत मिट जाएगा पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान को मिटाने वाला कोई शख्स आज तक पैदा नहीं हुआ है देश के खिलाफ ऐसे बयान देने वाले लोग खुद ही मिट जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वे धारा 370 जारी रखेगी, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे समाप्त कर देने की बात अपने संकल्प पत्र में कही है. चुनाव में जनता इसका जवाब कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियों को पराजित कर देगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि पत्थरबाज ये आतंकवादियों की नर्सरी है. उन्होंने कहा कि इन्हीं पत्थरबाजों में से कल को आतंकवादी बन सकते हैं और आतंकवादियों को किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती. उन्होंने महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्लाह कि देश विरोधी बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि ये जो अलगाववाद का पाठ पढ़ा रहे हैं वे अब और ज्यादा दिन नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र में राष्ट्रवाद की प्रतिबद्धता को दोहराया गया है और टुकड़े-टुकड़े मानसिकता के आधार पर नहीं बल्कि संकल्प पत्र राष्ट्रवाद की दृष्टि से तैयार किया गया दस्तावेज है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की सुरक्षा और जवानों का सम्मान मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. देश की जनता मनमोहन राज के उन दिनों को नहीं भूली है जब सरकार द्वारा सेना को खुली छूट न दिए जाने के कारण आतंकवादी सेना के जवानों का सिर काट कर ले जाते थे. मोदी सरकार ने उरी और पुलवामा के आतंकी हमलों के बाद दुनिया को दिखा दिया है कि अमेरिका और इजरायल के बाद हिंदुस्तान तीसरा ऐसा देश है, जो कि हमला करने वाले दुश्मनों को उनके घर में सर्जिकल स्ट्राइक करके मुंह तोड़ जवाब देता है.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सशक्त भारत के खिलाफ रही है. अब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा मातम कांग्रेस में छाया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा 124 ए को हटाने और धारा 370 को बनाए रखने का वायदा करके मात्र चंद वोटों के लिए देश की सुरक्षा को ही दांव पर लगा दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र जिसकी जड़ें वास्तविकता में है और मोदी सरकार के कार्यकाल में चौतरफा बेहतर प्रदर्शन के कारण लोगों की अपेक्षा अब आशा में बदली है. उन्होंने कहा कि पहली बार विकास के एजेंडे में गरीबों को प्राथमिकता दी गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रदेश भाजपा सरकार ने स्वच्छ पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के अपने वायदे को सफलतापूर्वक निभाया है.

Last Updated : Apr 28, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details